How to Open Upstox Demat Account hindi

 

How to Open Upstox Demat Account Online? | Upstox Account Opening Process  (in Hindi)

    आज हम Step-by-Step जानेंगे कि कैसे आप सिर्फ 5 मिनट में India के Leading Broker Upstox के साथ अपना Demat Account खुलवा सकते हैं और इस समय Upstox का Limited Offer भी चल रहा है तो Offers की Detail और Demat Account खोलने का Link नीचे Description में दिया गया है Link पर Click करें और Offer का फायदा उठायें 


    Upstox App Download

    तो जैसे ही आप Link पर Click करेंगे आप Play Store पर पहुंच जाएंगे जहाँ आपको Upstox App Download करना है 

    Upstox Account Opening   Process

    App Download होने पर App को Open करें जहाँ पर आपको 'Create New Account' का Option दिखेगा उस Option पर Click करें तो यहां से Account Opening का Process शुरू होता है तो सबसे पहले आपको अपना Mobile Number डालना है Mobile Number को डालें और नीचे 'Get OTP' पर Click करें अब उस Mobile Number पर OTP आएगा उसे Fill करें और 'Continue' पर Click करें अब आपको एक 6-Digit PIN बनाना है


     यह PIN आपको Upstox का App Open करने के लिए काम आएगा अपने मन से एक PIN बनाएं और Continue पर Click करें इसके बाद आपको वही PIN फिर से डालना है और Confirm करना है अब आपको यहां पर अपनी Email ID Fill करनी है

     Email ID Fill करें और 'Update' पर Click करें इसके बाद आपको अपनी Screen पर आपकी Email ID Show होगी Confirm करें और 'Get OTP' पर Click करें अब जो आपने Email ID डाली थी उस पर एक OTP आएगा उसे आपको यहां पर Fill करना है OTP को Fill करें और 'Continue' पर Click करें 

    Upstox AADHAAR Card   Details 

    अब आपसे आपकी PAN और AADHAAR Card के Details मांगी जाएगी 'Continue' पर Click करें और आगे बढ़ें अब आपको यहां पर अपनी PAN Details डालनी हैं सबसे पहले अपना PAN Number डालें और उसके बाद उस PAN Number पर जो Date of Birth है वह डालें और 'Next' पर Click करें 

    अब यहां से आपकी Basic Details पूछी जाएगी जैसे Gender, Marital Status, आपकी Annual Income कितनी है, Occupation आपका क्या है सभी Boxes को Fill करें और 'Continue' पर Click करें 

    यहां पर Upstox आपको एक Chance दे रहा है एक Free में Stock पाने का तो नीचे 'I Want a Stock for ₹0 ' पर Click करें और आगे बढ़ें अब आपको यहां पर Box के अंदर अपना Full Address दिखाई देगा अगर वह Address Correct है 

    Upstox Verification 

    तो 'Yes, this Address is Correct' पर Click करें और आगे बढ़ें अब आपको यहां पर अपने Signature करने होंगे ध्यान रहे वहीं Signature करें जो आपके PAN Card पर हैं ताकि वो उससे Match हो सके और Verification में कोई दिक्कत न आये और अगर आप एक बार में Sign नहीं कर पाते हैं तो 'Erase All' पर Click करें और फिर से Try करें Sign करने के बाद 'Continue' पर Click करें अब आपको एक Photo खींचनी है

     जिसके लिए Upstox आपसे Camera का Access मांगेगा 'Continue' पर Click करें और आगे बढ़ें इसके बाद आपको 'Allow' पर Click करना है जिसकी मदद से आप अपने Camera से अपनी Photo ले पाएं अपनी एक Photo लें और 'Continue' पर Click करें

    Upstox Bank  Detail 

     अब आपसे आपकी Bank की Detail मांगी जाएगी जैसे सबसे पहले अपना नाम डालें जो आपके Bank Account से Link है उस Bank Account का IFSC Code डालें और उसी के नीचे आपको अपना Bank Account Number डालना है 

     फिर उस Bank Account Number को Re-enter करना है एक बार और और वह Account, Saving है या Current है यह Select करना है और Continue पर Click करना है 


    Upstox Account Opening Process 2021 (in Hindi)
    Upstox Account Opening Process  in Hindi


    और ये रहे आपके Offers ₹0 Brokerage up to ₹1000 यानि, Account Open होने के बाद अगले 30 दिन तक Maximum ₹1000 तक का Brokerage आपको नहीं देना होगा तो Sign-up for Free के सामने वाले Circle पर Click करें और नीचे Slide करें नीचे आपसे पूछा जा रहा है कि क्या आपका AADHAAR Card Mobile Number से Linked है

    Upstox Account Active

     तो 'Yes' पर Click करें और आगे 'Continue' पर Click करें यहां पर एक Congratulations Message है कि आपके Offers, On the Way हैं जैसे ही आपका Account Active हो जाएगा आपके Offers भी Active हो जाएंगे 'Continue' पर Click करें और आगे बढ़ें अब आपसे यहां पर पूछा जा रहा है क्या आप Future & Option का Segment अभी Activate करना चाहते हैं वैसे आप चाहें तो यह बाद में भी कर सकते हैं तो 'No, I'll do it Later' पर Click करें और 'Continue' पर Click करके 

    Upstox e-Sign

      अब आपको e-Sign करना है इसके लिए 'e-Sign with AADHAAR OTP' पर Click करें और अब 'e-Sign Now' पर Click करें अगले Screen पर आपको दोनों Boxes में Tick करना है और Proceed to e-Sign' पर Click करना है और नीचे Application को Slide करके नीचे 'Sign Now' पर Click करें 


    अब आपके सामने NSDL की Site आ जाएगी जहां पर आपको Box पर Click करना है और अपना AADHAAR Card Number डालना है और 'Send OTP' पर Click करना है 

    जिसके बाद उस Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे आपको अगली Screen पर Fill करना है और Again Box पर Click करना है और 'Verify OTP' पर Click करना है Congratulations! आपके Demat Account Opening का Process पूरा हो चुका है 

     अब तीन दिन के अंदर आपका Demat Account खुल जाएगा तो I hope आपको यह artical  हमारी बहुत मदद करेगी Upstox में Demat Account खुलवाने के लिए और Offers Limited Period के लिए ही है तो अगर आप Upstox के साथ Demat Account खुलवाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द खुलवा लें Link Description में दिया गया है  

    Post a Comment

    0 Comments